Yadav Rakshak News Paper Yadav Rakshak News Paper Yadav Rakshak News Paper
यादव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 1 मार्च को
ाी कृष्ण यादव समाज के द्वादशम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 1 मार्च 2025, शनिवार फुलेरा दोज को सांगानेर तहसील के रामसिंहपुरा गांव में आयोजित होगा।
Directory of District
बॉलीवुड
 
युवा पीढ़ी को उत्कृष्ट तथा इंट्रा डिसिप्लिनरी शिक्षा देना हो उद्देश्य- डॉ जे एस यादव
नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय प्रबंध निदेशक तथा कृष्णा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे एस यादव का जोधपुर आगमन पर यादव समाज जोधपुर के द्वारा सम्मान किया गया। यादव समाज के अध्यक्ष जगदीश यादव ने स्वागत भाषण में बताया कि डॉ यादव एग्रीकल्चर मार्केटिंग पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं। हरियाणा इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केटिंग कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भी सेवाएं दे रहे है। समाज अध्यक्ष ने बताया कि जोधपुर में समाज के बच्चों को उत्कृष्ट इंटीग्रेटेड शिक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक से परिपूर्ण डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएगी। समाज के पूर्व अध्यक्ष डॉ शैलेश यादव के द्वारा समाज के द्वारा की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जुड़े हुए समाज बंधुओ के द्वारा लगातार सेवाएं प्राप्त करता रहा है तथा समाज के द्वारा थीम आधारित कार्यक्रम किए जाते हैं जो समाज को जोड़कर आगे बढ़ाता है डॉ जे एस यादव ने बताया कि कृषि पैदावार बढ़ाने के साथ ही कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैकेजिंग मार्केटिंग आदि में तकनीक का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। कृष्णा फाउंडेशन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20-25 देश में कार्य कर रहे है जिसमें समाज को एक प्लेटफार्म पर लाने के साथ ही दिल्ली में उत्कृष्ट शिक्षा के तहत IAS की तैयारी करवाई जाती है। आने वाले समय में दिल्ली में समाज द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय मानक युक्त हॉस्पिटल होगा। डॉ यादव ने यादव समाज जोधपुर को पुष्कर में 3000 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की तथा जोधपुर में बनाई जाने वाली बिल्डिंग में सहयोग का आश्वासन भी दिया। डॉ यादव ने इंटीग्रेटेड शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा को मेडिकल से जोड़कर अंतरराष्ट्रीय मानकों की शिक्षा प्राप्त करते हुए वैश्विक सेवा देने के लिए समाज को तैयार रहना चाहिए।
इस अवसर पर काजरी के निदेशक डॉ ओ पी यादव ने समाज की गतिविधियों की सराहना करते हुए समाज विकास के लिए अपने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। जेएनवीयू के साइंस विभाग के अधिष्ठाता डॉ आर के यादव के द्वारा समाज के छात्र छात्राओं को विज्ञान में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने पर जोर देने तथा विज्ञान और तकनीक में निपुणता के साथ शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। डॉ ओ पी यादव तथा डॉ आर के यादव का भी समाज के द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर काजरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर एस यादव, उपाध्यक्ष डॉ अजय शंकर यादव, संगठन सचिव हर्ष राज यादव, कन्वीनर प्रकाश चंद्र यादव, कोषाध्यक्ष संजय यादव, संयुक्त सचिव सुरेंद्र यादव, आजीवन सदस्य वरिष्ठ प्रबंधक बी एम यादव, अमर सिंह यादव, शेर सिंह यादव, गजेंद्र सिंह यादव, विनोद यादव, धर्मपाल यादव, आदित्य यादव सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय तथा संचालन महासचिव एडवोकेट राजकुमार यादव के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद समाज के भामाशाह निहाल सिंह यादव के द्वारा दिया गया।
 
1 Comments(50) Share        
 
अन्य संबंधित खबरें....
जोधपुर में जन्माष्टमी तथा यादव अहीर समाज संस्थान की स्थापना दशकीय समारोह आयोजित
यादव रक्षक न्यूज -
जोधपुर। यादव समाज जोधपुर के द्वारा जन्माष्टमी पर यादव अहीर समाज संस्थान जोधपुर की स्थापना को 10 वर्ष पूर्ण होने पर सभी 117 आजीवन सदस्यों का अभिनंदन प.....
महेंद्र यादव बने राजस्थान यादव महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष
यादव रक्षक न्यूज -
जयपुर, (कासं)। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नोयड़ा में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. स्वप्न घोष जी की अध्यक्षता और शताब्दी समा.....
यादव समाज की शोभायात्रा में पीतांबरी हुई पिंकसिटी
यादव रक्षक न्यूज -
जयपुर, (कासं)। कृष्ण जन्माष्टमी पर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के उद्घोष के साथ यादव समाज ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के मुख्य रथ को कनक बिहा.....
अहीर जनजागृति फाउंडेशन ने किया महापौर कुसुम यादव का सम्मान
यादव रक्षक न्यूज -
राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत यादव के नेतृत्व में नगर निगम हैरिटेज जयपुर की नवनियुक्त कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव का सम्मान किया गया। प्रमुख महासचिव मंजुलता .....
जीवन में अनेकों उतार चढाव के बावजूद सामाजिक सरोकारों तथा परोपकारी कार्यों का जुनून बरकरार- उमराव सिंह यादव
यादव रक्षक न्यूज -
यादव समाज में ऐसे अनेक व्यक्ति जो कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर अपनी मेहनत और काबिलियत से अपने पेशे साथ ही सामाजिक कार्यो के कारण अलग पहचान कायम की ह.....
हरियाणा में अहीरवाल से राव नरवीर सिंह व आरती राव बने मंत्री
यादव रक्षक न्यूज -
हरियाणा में नायाब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रदेश में भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। मंत्रीमंडल में सभी वर्गो का ध्यान रखा है।.....
 
रोचक खबरें
जीवन में अनेकों उतार चढाव के बावजूद सामाजिक सरोकारों तथा परोपकारी कार्यों का जुनून बरकरार- उमराव सिंह यादव
यादव रक्षक न्यूज -
   
हरियाणा में अहीरवाल से राव नरवीर सिंह व आरती राव बने मंत्री
यादव रक्षक न्यूज -
   
विश्व यादव परिषद के पदाधिकारियों का हुआ महाधिवेशन,डीजे बजाने पर लगायी पाबंदी
यादव रक्षक न्यूज -
   
जनसेवा व समाज हित के लिए समर्पित भारत यादव के जन्मदिन पर विशेष आलेख
यादव रक्षक न्यूज -
   
शाहपुरा विधायक मनीष यादव के जन्मदिन पर 2685 यूनिट ब्लड एकत्र
यादव रक्षक न्यूज -
   
किसान नेता चौधरी चरण सिंह ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर जनकल्याण की भावना से काम किया- केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव
यादव रक्षक न्यूज -
   
स्‍पेशल रि‍पोर्ट
 
ज़रा हटके
यादव रझक वीडियो
 
All rights reserved to Yadav Rakshak News Paper | Design and Development Mcrindia